दिनांक 26 नवंबर, 2021 को संविधान दिवस के रूप में मनाया जाएगा। इसके अंतर्गत निम्नलिखित गतिविधियां विद्यालय में आयोजित की जाएंगी:-
1 संविधान की प्रस्तावना का पठन:- सभी छात्र व अध्यापक दिए गए लिंक पर संविधान की प्रस्तावना को हिंदी भाषा में पढ़ेंगे तथा प्रमाणपत्र प्राप्त कर ग्रुप में भेजेंगे।
https://secure.mygov.in/read-the-preamble-india/
2 सभी कक्षा अध्यापक छात्रों को 'नागरिक के अधिकार व कर्तव्य' के बारे में अपनी कक्षाओं में बताएंगे तथा सत्र की फोटो/रिकॉर्डिंग ग्रुप में भेजेंगे।
3 राष्ट्र के माननीय राष्ट्रपति कल दिनांक 26 नवंबर, 2021 को प्रातः 11:00 बजे पूरे राष्ट्र को संबोधित करेंगे। इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण (लाइव) सभी छात्र टी.वी./यूट्यूब पर देखेंगे तथा फोटो ग्रुप में भेजेंगे।
4 इस अवसर पर एक प्रश्नोत्तरी (क्विज़) का आयोजन भी किया जाएगा। सभी छात्र तथा अध्यापक दिए गए लिंक पर क्लिक करके संविधान पर आधारित प्रश्नोत्तरी को हल करेंगे तथा प्रमाण पत्र प्राप्त कर ग्रुप में भेजेंगे।
https://quiz.mygov.in/quiz/constitution-day-quiz/