Pages


WELCOME TO LIBRARY BLOG

MAGAZINES(COLLECTED FROM OFFICAL WEBSITES AND OTHER SOURCES)

Wednesday, November 11, 2020

MY BOOK MY FRIEND

 


#MY BOOK MY FRIEND

विश्र्व पुस्‍तक दिवस के अवसर पर मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने ट्विटर पर ‘#My Book My Friend’ अभियान शुरू किया है। उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर कर बताया कि जब आप एक पुस्तक खोलते हैं तो आप एक नई दुनिया खोलते हैं।किताबों से बेहतर दोस्त, बेहतर ताकत, बेहतर प्रेरणा देने वाला और बेहतर मार्गदर्शक कोई भी नहीं हो सकता है। उन्होंने यह भी कहा किताबें सदा हमारे साथ रहती हैं और हमें जिंदगी के मुश्किल समय में सहारा देती हैं।

उन्होंने सभी विद्यार्थियों से अपील की, लॉक डाउन के समय में वो कोर्स की किताबों के अलावा अपनी रुचि की कोई ना कोई किताब ज़रूर पढ़ें, इससे उनको काफ़ी कुछ नया सीखने और जानने का मौक़ा मिलेगा। उन्होंने सभी विद्यार्थियों से आग्रह किया कि आप सभी एक पुस्तक पढ़कर सोशल मीडिया के माध्यम से #My Book My Friend के जरिये  मुझे उसके बारे में बताएं कि इस समय वो कौन सी पुस्तक पढ़ रहें हैं|

मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने इस मुहिम से विद्यार्थियों के साथ ही सभी लोगों से जुड़ने की अपील की है। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर विभिन्न केंद्रीय मंत्रियों को टैग करके उनसे इस  अभियान से जुड़ने की अपील की है। इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री ने भारत के विविध क्षेत्रों की प्रमुख हस्तियों को भी इस मुहिम से जुड़ने की अपील की है ताकि इससे सभी देशवासियों को प्रेरणा मिल सके।