Pages


WELCOME TO LIBRARY BLOG

MAGAZINES(COLLECTED FROM OFFICAL WEBSITES AND OTHER SOURCES)

#MY BOOK MY FRIEND

विश्र्व पुस्‍तक दिवस के अवसर पर मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने ट्विटर पर ‘#My Book My Friend’ अभियान शुरू किया है। उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर कर बताया कि जब आप एक पुस्तक खोलते हैं तो आप एक नई दुनिया खोलते हैं।किताबों से बेहतर दोस्त, बेहतर ताकत, बेहतर प्रेरणा देने वाला और बेहतर मार्गदर्शक कोई भी नहीं हो सकता है। उन्होंने यह भी कहा किताबें सदा हमारे साथ रहती हैं और हमें जिंदगी के मुश्किल समय में सहारा देती हैं।

उन्होंने सभी विद्यार्थियों से अपील की, लॉक डाउन के समय में वो कोर्स की किताबों के अलावा अपनी रुचि की कोई ना कोई किताब ज़रूर पढ़ें, इससे उनको काफ़ी कुछ नया सीखने और जानने का मौक़ा मिलेगा। उन्होंने सभी विद्यार्थियों से आग्रह किया कि आप सभी एक पुस्तक पढ़कर सोशल मीडिया के माध्यम से #My Book My Friend के जरिये  मुझे उसके बारे में बताएं कि इस समय वो कौन सी पुस्तक पढ़ रहें हैं|

मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने इस मुहिम से विद्यार्थियों के साथ ही सभी लोगों से जुड़ने की अपील की है। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर विभिन्न केंद्रीय मंत्रियों को टैग करके उनसे इस  अभियान से जुड़ने की अपील की है। इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री ने भारत के विविध क्षेत्रों की प्रमुख हस्तियों को भी इस मुहिम से जुड़ने की अपील की है ताकि इससे सभी देशवासियों को प्रेरणा मिल सके।

प्राचार्य की कलम से…

केंद्रीय विद्यालय  खिचड़ीपुर द्रितीय पाली,  के पुस्तकालय ब्लॉग के सभी पुस्तकालय सदस्यों को मेरी हार्दिक बधाई! ” पुस्तकालय ब्लॉग’ के माध्यम से” जानकारी की नई दुनिया में मैं आपका स्वागत करता हूँ। आपको विदित है कि, शिक्षा के क्षेत्र में तकनीकी प्रगति से जानकारी प्रदान करनें में नए तौर-तरीके सामने आए हैं। ऐसे में हमारे छात्रों के लिए “पुस्तकालय ब्लॉग” शुरू करना हमारे लिए एक सम्मान की बात है। मेरा आप सभी से अनुरोध है कि नियमित रूप से इस ब्लॉग पर आएँ एवं विभिन्न गतिविधियों तथा पुस्तक समीक्षा, ऑनलाईन प्रतियोगिताएं, नई पुस्तके /  पत्रिकाओं का ज्ञान प्राप्त करें। इस ब्लॉग का उद्देश्य विद्यालय पुस्तकालय की पूरी जानकारी देना है, और साथ ही उन लोगों की मदद करना भी है जो ऑनलाइन जानकारी मांग रहे हैं। प्रिय बच्चों, संसाधनों और अवसरों का उपयोग करें, नई सहस्राब्दी की चुनौतियों का सामना करने के लिए खुद को सशक्त बनाएं और अपने विद्यालय को सफलता के शिखर पर ले जाएं। एक बार फिर, मैं  उम्मीद करता हूँ, कि यह ब्लॉग आपकी रुचि को पुनर्जीवित करेगा और आपको अपने जीवन में एक सकारात्मक बदलाव लाने की दिशा में एक कदम उठाने के लिए प्रोत्साहित करेगा। यह ब्लॉग  कनक लता मिश्र, पुस्तकालयाध्यक्ष, द्वारा प्रबंधित और अनुरक्षित है। मैं ईमानदारी से उनके समर्पण अपनेपन की भावना की सराहना करता हूं, जिस प्रकार से  वह इसका संचालन कर रही  हैं। अथक प्रयासों के लिए मेरा आशीर्वाद और प्रार्थनाएं इनके साथ है। हर पाठक को इस ब्लॉग के पन्नों के माध्यम से एक सुखद अनुभव की शुभकामनाएं।
संदीप कुमार श्रीवास्तव
प्राचार्य 


पुस्तकालय अध्यक्ष की तरफ से…

केंद्रीय विद्यालय  के सभी विद्यार्थी, अध्यापक और अभिभावकों को पुस्तकालय के ब्लॉग के माध्यम से आपका स्वागत करती हूँ, इस ब्लॉग का उद्देश पुस्तकालय की विभिन्न गतिविधियों तथा ऑनलाइन पुस्तक समीक्षा, प्रतियोगिता आयोजित करना और पुस्तकालय में उपलब्ध पुस्तके, पत्रिकाओं का ज्ञान प्राप्त करें। सर्वांगीण विकास और सशक्त समाज निर्माण के लिए पुस्तकालय का विशेष महत्व है। पढ़ने की अभिरुचि भी पुस्तकालय के प्रयोग से विकसित होती है। पुस्तकालय केवल पुस्तकों का संग्रह ही नहीं होता बल्कि इससे सूचना का आदान-प्रदान, नए विचार और नए ज्ञान का सृजन भी होता है।

तकनीक के इस युग में आप सब ऑनलाइन अध्ययन अध्यापन में लीन हैं, घर में रहकर,पूरा दिन,पूरा समय परिवार के सदस्यों के साथ रहकर और चेतना को जाग्रत करने का एवं संबंधों को प्रगाढ बनाने का सुअवसर हमारे पास है। अध्ययन अध्यापन हम सबको उन साधनों से युक्त कर देता है, जिनसे हम अपने अंतर्मन से उत्तर खोजने के योग्य हो जाते हैं। इस दिशा में पुस्तकालय ब्लॉग एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जहाँ ई पुस्तकों से लेकर प्रश्नपत्र, अभ्यास पत्र, शैक्षिक वीडियो सोल्युशन्स और उनके लिंक्स उप्लब्ध किये जा रहे हैं। विद्यार्थी अपने माता पिता और अभिभावकों के सह्योग से अधिकांश अवश्य ही लाभान्वित होंगे। “घर में रहें, स्वस्थ रहें, पढते रहें, ब्लॉग को देखते रहें।

सबका धन्यवाद।

कनक लता मिश्र

















CINDERELLA

 

KENDRIYA VIDYALAYA  KHICHRIPUR 2ND VIRTUAL LIBRARY